
यहां विवाहिता ने फंदे पर झूलकर दी जान, पीहर पक्ष ने मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप
पाली जिले के सोजतरोड़ थाना क्षेत्र के चौकिदारों की ढ़ाणी में एक विवाहिता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। पीहर पक्ष ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी।पुलिस ने बताया कि सोजतरोड़ के चौकिदारोंं की ढ़ाणी निवासी देवी बावरी (38) पत्नी उकाराम बावरी ने अपने ही घर में फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष सादड़ी निवासी मृतका के भाई ने उसकी बहन के साथ मारपीट कर हत्या कर का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मृतका के परिजनों के साथ लोगों की भीड़ रही। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।