
गोविंदपुर:- प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के महुंगाई गांव में शनिवार सुबह को नाली को लेकर हुए विवाद में देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा. इस विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से कुल तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को थाली थाना पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में भर्ती कराया गया
, जहां उनका इलाज किया गया. घायलों की पहचान प्रथम पक्ष से वीरेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है तो वहीं द्वितीय पक्ष से स्व. बुधन यादव के 64 वर्षीय पुत्र कुलदीप यादव और वासुदेव यादव के पुत्र कामेश्वर प्रसाद घायल हुए हैं. सभी घायल महुंगाई गांव के ही निवासी हैं. घायल चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुई बारिश के बाद उसके घर के नाली का पानी बाहर निकल गया था, जिससे बगल के मुद्रिका यादव ने आक्रोशित होकर नाली को बंद कर दिया जब मेरे द्वारा इसका विरोध किया तो कुलदीप यादव, द्वारिक यादव, शंकर प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, नीतीश कुमार और ज्योतिष कुमार ने मिलकर मुझे और मेरे परिवार मां, भाई, बहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में मेरे अलावा परिवार के और कई सदस्य घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि चंदन कुमार ने अपने घर से नाली का रास्ता मेरे दरवाजे के पास से बना निकाला है जिससे बारिश के दौरान पानी मेरे घर में घुस गया. जब इसका विरोध किया तो चंदन कुमार, मिठू कुमार और राहुल कुमार ने मिलकर मेरी पत्नी, पुत्र और पुत्री के साथ मारपीट की.
घटना की जानकारी थाली थाना को दिया गया जो मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए गोविंदपुर अस्पताल भर्ती करवाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निशीकांत कुमार ने बताया कि मारपीट में तीनों व्यक्ति का सर फट गया है जिसका प्रथम उपचार करने के बाद सभी को घर भेज दिया जाएगा. इधर अस्पताल में घायल के साथ मौजूद नक्सल थाना थाली के एएसआई गुड्डू मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मारपीट की सूचना दी गई थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर लाकर इलाज करवाया गया. मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से आवेदन दिए जाने के बाद उचित जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. थाली के थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. विवाद का कारण नाली बताया गया है. मामले की उचित जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.