
ढेबरुआ। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के मुड़िला देहात में चकमार्ग पर अस्थायी कब्जे को शनिवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया। राजस्व अवधेश सिंह व लेखपाल सुनील कुमार ने एक गाटा जो चकमार्ग है पर आंशिक अवैध कब्जा नींव व प्लाटिंग के लिए सड़क बनाकर व उस पर कब्जा कर लिया था। तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन ने बढ़नी के पास मुड़िला में अवैध कब्जे को हटवाया गया।