
[/video] वंदेभारतलाइवटीव न्युज-:हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे हनुमान सेवा समिति योगी अरविंद नगर(यशोधरानगर) मे रविवार शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया । नगर के सभी भकतजनों मिलकर महाप्रसाद का पुण्य लाभ उठाया। महाप्रसाद कार्यक्रम शुरू होने के पहले मंदिर मे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, आषुतोष भोलेनाथ शिव , आदिशक्ति जगदम्बा दुर्गा प्रभू श्रीरामचंद्र जी , हनुमान जी की पूजा आरती की गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिर,सेवा समिति के सभी पदाधिकारीगण सदस्यगण गणमान्य नागरिकों हनुमान जी की आरती पूजा वंदना कर जीवन मे सुख शांति सौभाग्य की कामना की।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.