
गोविंदपुर:- बिहार में लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है. खासकर गोविंदपुर प्रखंड में लू के प्रकोप को लेकर विशेष तैयारी की गई है, जहां सोमवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में विशेष व्यवस्था की गई है. चिकित्सा प्रभारी डॉ. निशिकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में 6 बेड का एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है. इस कमरे को वातानुकूलित बनाया गया है और इसमें एसी भी लगाया गया है, ताकि हीट वेव से प्रभावित लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके. इस वार्ड में मरीज का उचित इलाज के लिए सभी प्रकार की आवश्यक दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है सभी डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. लू लगे हुए मरीजों का सिमटम के हिसाब से इलाज किया जाएगा. डॉ. निशिकांत ने बताया कि लू से बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने सलाह दी कि अनावश्यक रूप से दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, और पानी का सेवन अधिक करें. बिहार के अन्य हिस्सों की तरह नवादा जिला भी इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी खबर भी है. प्रशासन की ओर से भी लू से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है. बढ़ते तापमान को देखते हुए आने वाले दिनों में स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है ऐसे में यह व्यवस्था गोविंदपुर व आसपास के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.