A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद के 4 डॉक्ट्स पर मुकदमा: नवजातःकी मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर हुई FIR

मुरादाबाद के चार डॉक्टरों पर कोर्ट के आदेश परमुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें दो महिला डॉक्टरभी शामिल हैं। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एकनवजात की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर चारडॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मझोला थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अर्चना सिंह(महिला डॉक्टर), लाइनपार निवासी, ढक्का कुंदनपुर मेंक्लीनिक चलाती हैं, डॉ. सलमा नासिर (महिला डॉक्टर),हेल्थ केयर सेंटर, जयंतीपुर, डॉ. पवन सैनी, मेडविनमल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिट्ल, संभल रोड सैय्यद नगरकरूला और डॉ. इकराम, मेडविन मल्टीस्पेशिएलिटीहॉस्पिटल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

17 नवंबर को नवजात का इलाज डॉ. सलमा नासिरके यहां शुरू हुआ था। अआरोप है कि डॉ. सलमा नासिरने लापरवाही से काम किया और बच्चे का सिर पंप सेजबरदस्ती खींचने का प्रयास किया, जिससे उसका सिरविकृत हो गया। इसके बाद बच्चे को मेडविन हॉस्पिटलले जाया गया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल में भेज दियागया और 19 नवंबर को बच्चे की मौत हो गई।पीड़ित परिवार की ओर से कटघर के मछरिया निवासीशिवकुमार का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही केकारण नवजात की मौत हुई है। थाना मझोला प्रभारीनिरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश सेतहरीर के आधार पर दो महिला समेत चार के खिलाफरिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जोभी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई कीःजाएगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!