
✍️अजीत मिश्रा✍️
सिद्धार्थनगर(यूपी)
सिद्धार्थनगर जनपद के शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र के नचनी गांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार, जो 13 दिन पहले लापता हो गया था।
सिद्धार्थनगर जनपद के शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र के नचनी गांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार, जो 13 दिन पहले लापता हो गया था, का शव मंगलवार को पुलिस ने उसके घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित एक पोखरे से बरामद किया है।परिजनों ने 15 अप्रैल को रंजीत की गुमशुदगी की सूचना थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। पुलिस को शव ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पोखरे में जलकुंभी भरी हुई थी। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता रामकुमार ने थाने में रंजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा 14 अप्रैल की रात करीब 10 बजे गुटका लेने की बात कहकर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। जब काफी देर तक वह घर नहीं आया और उसका फोन भी बंद बताने लगा, तो परिजनों को चिंता हुई। सुबह तक उसकी कोई खबर नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कई दिनों से युवक की तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर जलकुंभी से भरे पोखरे में तलाशी अभियान चलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ।
शव कई दिन पुराना होने के कारण उठ रही थी दुर्गंध! फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई और अन्य प्रक्रिया पूरी कर शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए! परिजनों के अनुसार, युवक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी।