बीकानेर
संवादाता दामोदर सारस्वत
जिले की ग्राम पंचायत खारड़ा स्थित गुंसाई बाबा के मन्दिर पर ग्राम वासियों की और से एक विशाल जागरण का आयोजन रखा गया
इस जागरण में जागरण कलाकार मालाराम शर्मा बापेउ एंड पार्टी की और से सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई
जागरण में सर्वप्रथम बाबा की ज्योत की गई उसके बाद सुबह चार बजे तक भजनों की बयार चलती रही
माघ सुदी द्वितीय तिथि को हर वर्ष की भांति सभी के सहयोग से इस जागरण का आयोजन रखा गया