

जनपद जालौन के शहर उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित मुस्कान हॉस्पिटल आईटीआई कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश खेत में पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक के पास से कीटनाशक दवा की डिब्बी बरामद हुई, जिससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य संकलित कर जांच के लिए भेजे। पुलिस द्वारा शव की पहचान कराए जाने पर मृतक की शिनाख्त पास में ही रह रहे एक व्यक्ति द्वारा सुनील कुमार द्विवेदी (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम हरकौती, हाल निवास सुशील नगर, मुस्कान हॉस्पिटल के सामने के रूप में की गई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक के पुत्र वैभव द्विवेदी ने अपने पिता की पहचान की और बताया कि वह सुबह लगभग 6 बजे के आसपास घर से निकले थे। परिजनों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और हाउस लोन को लेकर परेशान चल रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943