A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

रोते बिलखते आमरण अनशन पर बैठे 75 वर्षीय बुजुर्ग एवं उसकी पत्नी….. कलेक्ट्रोरेट सारंगढ़ बिलाईगढ़

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 13 मई 2025//पेंड्रावन//2018 से बुजुर्ग परिवार मुवाबजा पाने दर दर भटक रहा,, तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर से लेकर वित्त मंत्री तक लगा चूके गुहार लेकिन सुध किसी ने नहीं ली और अब चिलचिलाती धूप में अपनी लकवा से ग्रसित बूढ़ी पनि और पोते को लेकर बैठा आमरण अनशन पर, दरसल मामला 2018 का बताया जा रहा ग्राम संडा निवासी शौकी लाल सिदार की जमीन PWD विभाग ने सड़क चौड़ीकरण में 18 डिस्मिल जमीन चली गईं और सड़क बना दिया गया जिसकी मुवाबजा पाने के लिए लागातार 2018 से प्रसरत है कई बार अधिकारियों की दफ्तरों की चक्कर काट कर थक चुका बुजुर्ग अब मजबूत होकर कह रहा मर जाऊंगा लेकिन अब नही उठूंगा साथ में गांधी जी की तसवीर और भागवत गीता रखकर कलेक्टर दफ्तर आने वाली सड़क पर आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर बैठे है। रोते हुऐ कहा की मेरा उम्र 75 साल है मेरी पनि की उम्र 65 साल मजबुर हु क्या करू बुजुर्ग पनि को घर में छोड़ नही सकता क्योंकि हमारा कोई नही है पोता है जो अभि छोटा है पनि को लकवा मार गया है ठीक से हाथ पैर नही चलते घर में छोड़ा कोई देख रेख करने वाला नहीं इसलिए दोनों आकार बैठे है इतने साल साथ रहे और अब बैठे बैठे साथ ही मरेंगे रोते बिलखते शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे अब देखना होगा सोई प्रशासन कब तक जागती है और बुजुर्ग दंपति को उनका हक कब तक मिलता है। यही जब मीडिया की टीम ने कलेक्टर को अवगत कराया गया तो निकलते समय अनशन पर बैठे बुजुर्ग दंपति से मुलाकात कर उन्हे एक सप्ताह का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!