
गाय को बचाने ट्रेन की चपेट में आया युवक,गौ भक्तो ने दिया ज्ञापन।
मिर्तक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग।
सागर,जरूआखेड़ा
बीते,2,,दिन पहले जो जरूआ खेड़ा रेलवे लाइन पर गाय को बचाने के चक्कर में अंकित यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उस भाई को गो सेवक के परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता देने एवं आज तक 106 आवेदन ज्ञापन दिए गए हैं।आज तक शासन प्रशासन जमीन खाली कराने में असमर्थ है। आज पुनः ग्राम सियाखेड़ी और ग्राम मगरदा की जमीन पर जो कब्जा है। उसको लेकर खसरा नंबर सहित एसडीएम साहब खुरई को ज्ञापन दिया गया है और 10 से 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।और कहा कि धीरे-धीरे सभी जगह कार्रवाई करेंगे एसडीएम खुरई ने खुले शब्दों में कहा है।इसके साथ ही गौ।भक्तों ने मृतक के परिवार को घर जा कर श्रृद्धांजलि दी ।