
लोकेशन
कटनी जिला सीमा झुकेही,,टिकरवार
कटनी,,, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर झुकेही के समीप ग्राम टिकरवारा के पास आज सुबह आरटीओ कर्मचारी को बचाने के चक्कर से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक के चालक व क्लीनर को चोट आई हैं जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में जबलपुर व कटनी आरटीओ दस्ते के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जबलपुर का आरटीओ दस्ता कटनी व जबलपुर जिले की सीमा रेखा ग्राम धनगवां के पास तैनात हो रहा है तो कटनी आरटीओ का दस्ता कटनी व मैहर जिले की सीमारेखा झुकेही के पास तैनात रहकर हाइवे के वाहन चालकों से वसूली करने में जुटा हुआ है। केन्द्रीय परिवहन मंत्री की सख्त हिदायद के बावजूद जबलपुर व कटनी आरटीओ दस्ते की मनमानी हाइवे पर रूकने का नाम नहीं ले रही है। आरटीओ दस्ते की लापरवाही के कारण ही आम से लोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक डी.डी.01जेड-9896 आम लेकर जा रहा था। उसी दौरान हाइवे पर ग्राम टिकरवारा के पास तैनात आरटीओ दस्ते के कर्मचारी झाड़ियों से निकलकर अचानक ट्रक रोकने सड़क पर आ गया। बताया जाता है अचानक बीच रोड़ पर आने के वजह से ट्रक चालक कर्मचारी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी अनुसार दुर्घटना में ट्रक के चालक को क्लीनर को गंभीर चोट आई हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। हाइवे के वाहन चालकों ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए हाइवे पर जबलपुर व कटनी आरटीओ की अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की मांग की है।.
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266