A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

फतेहपुर जनपद का दार्शनिक स्थल बावन इमली पर प्रश्न

निर्मित द्विवेदी की खास रिपोर्ट

समीक्षा अधिकारी वा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा सकुशल हुई संपन्न

 

 

फतेहपुर जनपद का दार्शनिक स्थल बावन इमली पर प्रश्न

फतेहपुर 58 जिलों में समीक्षा अधिकारी वा सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्री  परीक्षा रविवार को बड़े ही कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ यह परीक्षा करीब 2387 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 1076004 में से 64% परीक्षा में शामिल हुए यह जानकारी यूपी लोकसेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए दी वही दूसरी ओर  इस परीक्षा में एक प्रश्न जनपद के दार्शनिक स्थल बावन इमली के रूप में शामिल रहा जिस पर पूरे जनपद में इस प्रश्न को लेकर बड़ी प्रसन्नता रही सबसे अच्छी बात यह रही की प्रश्न का सही उत्तर के रूप में भी यह प्रश्न शामिल रहा |

Back to top button
error: Content is protected !!