मुंगझर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा शत प्रतिशत नितिशा अग्रवाल ने किया 10वीं में टॉप, तो वहीं हर्षित और जितेंद्र रहे 12वीं में अव्वल मुंगझर – सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में देवभोग क्षेत्र का एक मात्र सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों कक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में 36 एवं 12वीं में 21 विद्यार्थी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी हर्षित जैन ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय के जितेंद्र नायक ने विद्यालय में द्वितीय पायदान पर काबिज हुए। कक्षा दसवीं में नितिशा अग्रवाल ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जास्मिन सोनवानी ने 82.8 अंकों के साथ द्वितीय एवं दर्शिका साहू ने 80.8 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर के प्राचार्या सुमिता सिंह ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने पर विद्यालय की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की।
रामनगर/बगहा प्रखण्ड, गुदगुदी ,Chiutaha पंचायत सबसे ज्यादा यूरिया खाद का खेल किया गया निराला खतरे में है किसानों का निवाला गौनाहा प्रखण्ड के सम्बन्धित पदाधिकारियों के भारी लापरवाही का परिणाम है किसानों का परेशानी : सूत्र यूरिया खाद के महाकिल्लत से किसानों का खाना पीना भी हुआ दुस्वार , इनका दुखड़ा कोई नही है सुनने वाला। गौनाहा प्रखण्ड के छोटे किसानों की आज कल की यही दिनचर्या है कि सुबह से शाम तक नरकटियागंज ,रामनगर बगहा मैनताड़ आदि जगहों पर यूरिया खाद के लिए करते हैं तलास। आज कल कोई किसी भी राजनीति पार्टी का कोई भी नेता नही ले रहे हैं मजबूर किसानों की सूद। तपती गर्मी का प्रवाह किये बिना किसान घण्टों लगते हैं लाइन में , तभी भी नही मिल पाता है सभी को यूरिया खाद। यूरिया के खरीददार हजारों में और खाद का पैकेट उपलब्ध है सैकड़ा में। मितनी के लाइसेंन्धारी राधा कुमारी के विरुद्ध में ग्रामीण सहित वार्ड सदस्या और सीठी के निरंजन खाद दुकानदार के विरुद्ध में खुद पंचायत सलाहकार ने प्रखण्ड कृषि कार्यालय में रिसीव कराए आवेदन। कार्यवाही का है इंतजार। न्यूज 9 टाईम्स पश्चमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट। रामनगर/बगहा प्रखण्ड अंतगर्त्त आज कल यूरिया खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं किसान। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के किसानों को यूरिया खाद के लिए भारी से भारी किम्मत चुकानी पड़ रही है। लेकिन फिर भी आवश्यकता के अनुसार किसी भी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नही हो पा रहा है। गौरतलब हो कि आए दिन किसान प्रखड से बाहर के प्रखंडों में यूरिया खाद की तलास में निकल पड़ते हैं , जैसे कि चिड़िया जोड़ी अपने बच्चे के आहार के लिए। ।
24/07/2025
*एक प्लेटफार्म पर होगा सारे विभागों का डाटा, योजना को कैबिनेट की मंजूरी*
24/07/2025
ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई 👇
24/07/2025
The BJP is stooping to its lowest!
24/07/2025
क्रेशर संचालकों कों खनिज व परिवहन नियमों के पालन के निर्देश, खनिज विभाग नें ली बैठक……
24/07/2025
एक पेड़ राजेश्वर भगवान के नाम के तहत खांडी में किया पौधारोपण
24/07/2025
घर में सो रही महिला से लूट: लुटेरों ने लाठी से धमकाकर छीने सोने के टोपस, पुलिस कर रही तलाश
24/07/2025
पाली की नई SP पूजा अवाना ने ग्रहण किया पदभार, कहा: साइबर क्राइम रोकने के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान
24/07/2025
हाथरस सिकंदरा राव पुरदिलनगर में चौथे दिन भी बंद रही राशन वितरण डीलरों की दुकान
23/07/2025
कुकर्म हुआ पीड़ित अधेड़ व्यकित ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान , गांव की लोक लाज से बचने के लिए अधेड़ ने उठाया कदम , पुलिस ने अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!