A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

विज्ञान प्रदर्शनी भवनाथपुर डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया

विज्ञान प्रदर्शनी भवनाथपुर डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ट शिक्षक ओ पी सिंह , जे एस तिवारी , बी बी साहू ,ब्रजेंद्र कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया । सभी बच्चों नेअपने-अपने मॉडल के विषय में उपस्थितअभिभावकों शिक्षकों,शिक्षिकाओ तथा अन्य साथियों को अवगत कराया ।इस मौके परबच्चों में काफी उत्साह देखा गया ।बच्चों को संबोधित करते हुए ओपी सिंह ने कहा की इस तरह के आयोजन से विज्ञान के प्रति बच्चों में जिज्ञासा बढ़ती है तथा नए-नए अन्वेषण के क्षेत्र में बच्चे अग्रसर होते हैं ।विज्ञान शिक्षक सूरज कुमार सिंह ने बच्चों को इस प्रदर्शनी से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी । एनके चौधरी ने उपस्थितअन्य बच्चों को भी इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । राजीव कुमार प्रभात कुमार वैभव कुमार विश्वकर्मा आदिशिक्षकों की सहायता से बच्चों ने एक से बढ़कर एकमॉडल प्रस्तुत किया ।सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र इन सभी मॉडल्स में कक्षा 11वीं के युवराज के द्वारा निर्मित रोबोट रहा ।जिस रोबोट सेबच्चों नेअपने विद्यालय से संबंधित,अपने देश से संबंधित कई प्रश्न पूछे तथा वह रोबोट प्रश्न सुनते ही त्वरित उनका जवाब प्रस्तुत किया ।इस पूरे प्रदर्शनी कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार पांडे ने किया ।इस बीच विद्यालय के बच्चों तथा संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी के द्वारा कई सुमधुर भजन भी प्रस्तुत किए गए

Back to top button
error: Content is protected !!