
न्यू ईरा एनजीओ द्वारा लगाया जा रहा है फ्री मेडिकल चैकअप कैंप : पठानकोट पंजाब — न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट द्वारा दिनांक 22 मई, दिन वीरवार को विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता और अध्यक्ष डॉ अनिल गर्ग ने बताया कि कैंप सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। इस कैंप में डा यूसरा लताफ़त, डॉ सृष्टि ठाकुर, डॉ निधि पूरी, डॉ सुरविंद सिंह बाठ और डॉ मनीष अनोतरा अपनी सेवाएं देंगे। इस मौके पर संस्था की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा ने विनायक इंस्टीट्यूट के प्रबंधन और सभी वरिष्ठ डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।