
सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओ ने सुनी मन की बात
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट… जननायक टंट्या मामा महाविद्यालय भीकनगांव में जन अभियान द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओ ने 25 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का श्रवण किया। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे, रीना चौहान, मुकेश राठोर, संजय पीछोडीया सहित सीएमसीएलडीप के छात्र छात्राये उपस्थित थे।