
राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ़ स्थित साहू धर्मशाला में वीर बाल शिवाजी सेना द्वारा 352 वा हिन्दवी स्वराज्य स्थापना दिवस मनाया गया सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प माला अर्पित दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
मुख्य वक्ता रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन सिंह विश्वकर्मा रहे गौरक्षा प्रमुख सोहन सिंह ने नगर नरसिंहगढ़ में वीर बाल शिवाजी सेना के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा प्रत्येक बच्चा शिवाजी है और इनकी माता जीजाबाई है देश के प्रत्येक बच्चे को शिवाजी महाराज की आत्मकथा को पढ़ना जानना चाहिए अनुसरण करना चाहिये देश की प्रत्येक माता को भी माता जीजाबाई का इतिहास पढ़ना चाहिए जानना चाहिए तभी प्रत्येक माता शिवाजी जैसी संतान को जन्म देगी
सभी माता-पिता अपने बच्चों को वीर शिवाजी और राणा प्रताप जैसे महापुरुषों की आत्मकथा बताएं जिससे बच्चे सही मार्ग पर चले और बच्चों को प्रेरणा मिले राष्ट्र धर्म के प्रति उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध हो बौद्धिक सत्र के बाद नगर नरसिंहगढ़ में मुख्य मार्गो से होते हुए बालवीर शिवाजी सेना द्वारा शोभायात्रा निकाली गई
नगर वासियों द्वारा प्रमुख चौराहे पर अपने घरों से पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया कार्यक्रम मे कपिल शर्मा प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख,राजू मीणा विभाग संयोजक दीपेन्द्र दास मंदिर श्री जमात,प्रफुल्ल तोवर सदगुरू आश्रम आचार्य जगदीश शास्त्री आचार्य भूपेंद्र त्रिवेदी पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संतोष त्रिवेदी जिला संयोजिका मातृशक्ति रुपेश सिंह,ओम चौहान अखाडा संचालक
वीर बाल शिवाजी सेना अध्यक्ष देवकुल उपाध्याय, प्रिंस मीणा आमेय सोनी दर्श सोनी दर्शील उदावत पुनीत साहू, सत्यम साहू,कानू बना, वत्सल दुबे, आदित्य भाटी, सानिध्य गुप्ता,आदित्य भावसार, राजनदनी अनुश्री तुलसी इशिका मीणा आशी मन्नत
देवकुल उपाध्याय प्रिंस मीणा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो का माता बहनों का पुलिस प्रशासन नगर पालिका का आभार व्यक्त किया गया