Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में एआईएमआईएम नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया गोपालगंज उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी थे. साथ ही वे पार्टी के सह प्रदेश सचिव भी थे. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर सरकार की कड़ी निंदा की है.
ये घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, गोपालगंज पुलिस की SIT ने इस हत्याकांड में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की एक बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आपसी रंजिश में हत्या का शक
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या आपसी रंजिश में हुई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर लिए जाएगा. वहीं, गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा है जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. उधर, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा हमारे ही नेता क्यों?
असलम मुखिया की हत्या के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया- ‘गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व उम्मीदवार सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे. पिछले साल दिसंबर में हमारे सीवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमारे ही नेता क्यों निशाने पर?
मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा- पुलिस एक्शन में है. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. इसके साथ ही हत्याकांड को अंजाम दिए जाने में इस्तेमाल किए गए एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.