
गाजन माता पैदल यात्रा संघ मैं उमड़ा जन सैलाब 25 साल का रिकॉर्ड टूटा12 हजार भक्त यात्रा में हुए शामिल।
पाली रोहट क्षेत्र में गाजन माता धाम पर 25 वर्षों से गाजन माता पैदल यात्रा संघ मां के दरबार में भक्तगण धोक लगाते हैं। हर्ष वर्ष की भर्ती इस वर्ष गाजन गढ़ की सरहद में 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली पर विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मोहन भाई गुटका वाले के नेतृत्व में गाजन माता पैदल यात्रा संघ का आयोजन किया गया कोषाध्यक्ष खेताराम परिहार ने बताया कि महाप्रसादी के लाभार्थी डेडा गांव वासियों द्वारा की गई। 8 मण की लापसी 9 क्विंटल की पुड़िया करीब 12 हजार भक्तों ने पैदल संघ यात्रा में भाग लिया सभी भामाशाहों का संघ द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। दिनभर मौसम साफ रहा गायक कलाकार दुर्गेश एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दि दिन भर भजनों का कार्यक्रम चलता रहा। संघ द्वारा गाजन गढ़ के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। अध्यक्ष मोहन भाई गुटका वाले ने सभी भक्तों से रजा लेकर अगले वर्ष पैदल यात्रा संघ का कार्यक्रम गाजनगढ़ शरहद में ही होगा सभी ने सहमति जताई 36 कोम के भक्त मौजूद रहे।










