A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

DC ने चुटकी में सॉल्व कर दिया किसानों का प्रॉबलम…

 

बोकारो : बाकारो DC अजय नाथ झा ने सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो गांव पहुंचे। उन्होंने खेतों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और धान के बीचड़ा एवं रोपनी कार्य की स्थिति का जायजा लिया। खेतों में जाकर उन्होंने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान एक महिला किसान सावित्री देवी ने DC अजय नाथ झा को बताया कि उसे जो बीज मिला था, वह खराब हो गया। किसान कमलेश महतो ने भी बताया कि विभाग से उसे बीज नहीं मिला, जिस कारण बाजार से बीज खरीदकर खेत में डाला, लेकिन वह भी खराब हो गया। इस पर DC ने तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए। DC ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्थानीय स्तर पर धान बीज का एक पूल तैयार किया जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर त्वरित वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि रोपनी कार्य में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने आवश्यक बीज की मात्रा और उपलब्धता का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

 

प्रगति पर रहेगी सतत निगरानी

धान रोपनी और बीज वितरण की स्थिति की निगरानी के लिए उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट तैयार करने और प्रखंडवार समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और हर स्तर पर मदद के लिए तत्पर है।

 

बीज विक्रेताओं पर नजर और सख्त कार्रवाई के निर्देश

उपायुक्त ने बीज विक्रेताओं पर निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहीद, प्रखंड विकास पदाधिकारी ईश्वरदयाल कुमार महतो, अंचलाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह एवं बीटीएम चंद्रपुरा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!