
कतरास _ लुतीपहाड़ी मैदान में सोमवार को श्रीराम आई.पी.सी. लिमिटेड कंपनी के रखे 656 पाइपों में से कुछ पाइप चोरी करने का प्रयास करते चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। कंपनी के अनुसार मैदान में 150 एमएम के 482 पाइप, 200 एमएम के 171 पाइप और 250 एमएम के 3 पाइप रखे थे।
सूचना मिली कि हाइड्रा के जरिए दो ट्रकों में अवैध रूप से पाइप लोड किया जा रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और चोरी करते हुए चार लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों में हाइड्रा ड्राइवर मोहम्मद शमशाद आलम (निवासी शिवनडीह, मखदुमपुर, बोकारो), ट्रक चालक अहसनुल होदा (निवासी मस्जिद मोहल्ला, आईईएल गोमिया, बोकारो), ट्रक चालक अरुण नायक (निवासी मस्जिद मोहल्ला, आईईएल गोमिया, बोकारो) और मजदूर मोहम्मद सहजहाँ (निवासी शिवनडीह, मखदुमपुर, बोकारो) शामिल हैं।
मौके पर ट्रक संख्या JH02AV-1439 से 30 पाइप और ट्रक संख्या JH02AT-4216 से 6 पाइप बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें कृष्णा अभय दुबे सिंह (मोबाइल- 9934691952) के निर्देश पर भेजा गया था, जबकि ट्रक चालक ने बताया कि यह कार्य राज ट्रांसपोर्ट, तलगड़िया के माध्यम से किया जा रहा था और पाइप को पतरातु रोड, हेहला रोड, रांची ले जाया जाना था।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।