
पेटलावद झकनावदा संवादाता रविराज भाटी
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को आज़ादी के महोत्सव के अवसर पर शाखा डाकघर झकनवदा में झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री नारायण जी प्रजापत और श्री हरिराम जी पडियार ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत मिठाई वितरण किया गया तथा महाकाल मित्र मंडल द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम झकनवदा से डॉ. एम.एल. सेप्टा, डॉ. अंतिम चौधरी, डॉ. नवदीप पडियार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महाकाल मित्र मंडल से अजय जी अगास, विकास राठौड़, गोविंद राठौड़, बादल प्रजापत, देवेंद्र प्रजापत, विष्णु कटारा, जितेंद्र बैरागी, कुणाल कसवा, कुलदीप आचार्य, मनीष मुलेवा, सुनील मुलेवा, रविराज भाटी, राहुल प्रजापत, दीपक प्रजापत, देवगिर गोस्वामी, राहुल खंडाला, भोला लोहार, राज राठौड़ और बाबू माली मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन शाखा पोस्ट मास्टर श्री सुनील कुमार शिंदे द्वारा सभी सम्माननीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ।