
79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम कार्यालय जोन डी सराभा नगर लुधियाना में हुआ ध्वजारोहण..
लुधियाना (पंजाब) में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेयर इंद्रजीत कौर जी ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आदित्य डेचवाल जी, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पाराशर जी, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर जी सहित सभी पार्षद और नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहें,कर्मचारियों एवं जनपद के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि ने वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और विकास में सभी के योगदान का आह्वान किया गया। युवाओं ने देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल को और भी जोशीला बना दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।