
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
गाजीपुर: सादात क्षेत्र के ग्राम दौलतनगर में बीते दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सादात के अधीन एल.टी. लाइन टूटने से ग्रामवासी सूरज पाल (पुत्र जूठन पाल, उम्र 55 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना की जांच में लापरवाही पाए जाने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। अवर अभियंता (जेई) मनोज कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं निविदाकर्मी लाइनमैन राजेंद्र कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बिजली विभाग से सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की मांग की है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
[yop_poll id="10"]