मध्यप्रदेशशेओपुर

स्लोगन- बिजली विभाग की लापरवाही ने ली आउटसोर्स कर्मचारी की जान, गुस्साए परिजनों ने दो घंटे लगाया जाम

लोकेशन – विजयपुर श्योपुर

जिला संवाददाता महेश कुशवाह मो. 7415167495

एंकर – विजयपुर मे शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक आउटसोर्स कर्मचारी काल के मुह मे समा गया वही गुस्साए परिजनों ने मोहना – टेंटरा मार्ग पर करीब दो घंटे जाम लगा दिया गया यह पूरा मामला विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाबीपुरा गांव का है गाँव की बिजली को ठीक करने के दौरान बिजली लाइन पर कार्य कर रहे आउटसोर्स कंपनी के लाइनमैन केशव कुशवाहा को करंट लग गया। उपचार के लिए उसे विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना से नाराज मृतक केपरिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल में ही मृतक के साथी लाइनमैन की पीटाई भी की। आपको बता दे जैसे ही परिजनों ने आउटसोर्स कर्मचारी की मौत का पता चला तो गुस्साई भीड़ ने अस्पताल के सामने करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया घटना की जानकारी लगते ही विजयपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुची लेकिन भीड़ काबू करने के लिए अन्य थानो का फोर्स भी मांगना पड़ा, घटना की सूचना मिलते ही विजयपुर एसडीएम एवं एसडीओपी मौके पर पहुँचे और हंगामा एवं चक्काजाम कर रहे परिजनों को समझाइस देकर जाम को खुलवाया गया वही परिजनों की मांग भी प्रशासन ने मान ली मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी प्रशासन से मांग थी कि एक शासकीय नौकरी व बिजली विभाग के स्थाई कर्मचारी लाइन मेन पर एफआईआर दर्ज हो वही प्रशासन के द्वारा उनकी मांगो पर सहमति दर्ज कर ली गई है।

वाइट –

Back to top button
error: Content is protected !!