[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज दिनांक 24/8/2025 को तेरापंथ सभा- भवन मे एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

आज दिनांक 24/8/2025 को तेरापंथ सभा- भवन मे एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

अमित पाटीदार /सारंगी  युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के आशीर्वाद से उपासिका उर्मिला जी घीया और उपसिका साधना जी कोठारी इंदौर के निर्देशन में अणुव्रत चेतना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया


अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुनील जी बंबोरी के द्वारा अणुव्रत गीत का संगान कर अणुव्रत पर अपने विचार रखे गए
साधना जी कोठारी द्वारा अणुव्रत की शुरूआत केसे कब और किसके द्वारा हुई पर विस्तार से अपनी बात रखी गई
साथ ही उपासिका उर्मिला जी अणुव्रत आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त संकाय है पर अपने विचार रखे गए
उक्त कार्यक्रम में बाहर से पधारे हुए अतिथि
पवन जी भंडारी – प्रदेश प्रभारी अणुव्रत समिति
सचिन जी मूणत – अणुव्रत समिति अध्यक्ष पेटलावद
राजेंद्र जी भंडारी और अवधेश जी – प्रशिक्षक जीवन विज्ञान आदि उपस्थित थे
उक्त कार्यक्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई

प्रतिवेदन सदस्य गण और रजिस्टर के विषय में
Acc- 25 के बारे में
क्षेत्र में संचालित सक्रिय समितियों के बारे में
क्षेत्र के 34 स्कूलों में चल रहे जीवन विज्ञान कार्यक्रमों के बारे में
स्कूली बच्चों के समय नियोजन के बारे में
अणुव्रत चेतना और संकल्पों के बारे में
सार्थक चर्चा हुई
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर तेरापंथ सभा सारंगी ,महिला मंडल सारंगी ,युवक परिषद सारंगी के सभी सदस्य उपस्थित रहे

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!