
संजय पारधी चंद्रपूर ( महा)
चंद्रपूर : पूजा में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने इतवारी रेलवे स्टेशन नागपुर महाराष्ट्र से शालीमार रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल तक 08865/08866 दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.जो कि 27 अगस्त से 2 सितंबर तक अप डाउन दस फेरियां लगायेगी. यह ट्रेन 27 अगस्त को शाम 5:10 बजे इतवारी से प्रारंभ हो कर वाया गोंदिया दुर्ग बिलासपुर टाटा नगर आदि स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी, उसी प्रकार शालीमार रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे प्रारंभ हो कर 29 अगस्त को शाम 3:35 बजे इतवारी रेलवे स्टेशन आयेगी. यात्रियों से इस ट्रेन का लाभ उठाने का आवाहन अजय दुबे सदस्य ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई ने किया है.*
[yop_poll id="10"]