बता दें की ऑल इंडिया नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियन हैदराबाद तेलंगाना बाल योगी स्टेडियम में आयोजित खेलों में रामा परते ने 400 मीटर 800 मि दौड़ में गोल्ड मेडल 200 मि तथा रिले दौड़ में मेडल हासिल की इस कर मध्य प्रदेश में मंडला जिले का तथा विकासखंड मोहगांव का नाम रोशन किया उनकी शानदार एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर उनके गृह ग्राम सकरी में उनका पुष्प हारो व तिलक वंदन कर स्वागत व सम्मान किया गया मंडला जिले के विकासखंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम सकरी के लोगों को जानकारी लगा कि अपने गांव की बिटिया रामा परते खेल में अच्छी प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव का नाम रोशन किया रामा परते अपने ग्राम आने पर लोगों ने मंडला डिंडोरी सड़क मार्ग स्थित लिंगा पौड़ी चौराहे से ग्राम वासियों ने बाजे गाजे साथ धूमधाम से स्वागत किया गया
2,503 Less than a minute