आज सुबह करीब 4:30 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की जय रामपुर गांव वार्ड नंबर 12 के सुबोध पोद्दार की पत्नियों सिलेंडर में लगी आग से पूरी तरह से झुलस गई सिलेंडर में ब्लास्ट होने से रूम की खिड़कियां तथा कई कुर्सियां टूट गई थी सुबह जब वह चाय बनाने के लिए माचिस जलाई तो गैस पहले से खुली हुई थी रात में खाना बनाने के बाद शायद भूल गई थी। गनी मच रही कि उन्हें ज्यादा ज्यादा शारीरिक नुकसान नहीं हुई इसीलिए कहा गया है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”
2,511 Less than a minute