के के पाठक के नवगछिया आगमन से पूरे विद्यालय में तहलका मचा हुआ है । बिहार के शिक्षा अपर मुख्य आयुक्त के के पाठक का नाम सुनकर ही शिक्षकों में एक डर का माहौल बन जाता है। स्कूल के ऑफिस में अंडा रखने के कारण एक हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया अगर कहीं बाथरूम गंदा होता है तो उन्हें भी नहीं बक्सा जाता है। जहां से शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का संचार होता है वही आज अनुशासन के नाम पर शिक्षकों पर भी डंडा चल रहा है। बिहार के विद्यालय में कहावत प्रचलित हो चुका था 11:00 बजे तक लेट नहीं और 2:00 बजे के बाद भेंट नहीं।
2,522 Less than a minute