जिला ऊना के गांव संतोषगढ में रविदास जयंती के अवसर पर रविदास की झांकी निकाली गई जिसमे गांव वासियों ने भाग लिया रविदास जी की झांकी पूरे बाजार से होते हुए रविदास जी के मंदिर पहुंची । जहा गांव वासियों ने आए हुए भक्तो को प्रसाद बाटा तथा मंदिर में रात को जागरण का भी आयोजन किया गया है ।
2,502 Less than a minute