बिना ड्राइवर से गाड़ी चल पढ़ी बिजली की सप्लाई बंद करके गाड़ी रोकी गई
भूलत्थ कपूरथला
रिपोर्टर मनजीत सिंह चीमा
पठानकोट के पास डमटाल से चली मालगाड़ी 100 की स्पीड से बिना ड्राइवर के पटरी पर दौड़ रही है, जिसको रोकने के लिए अलावलपुर में तैयारी की जा रही है। स्टेशन पर अनाउंसमेंट की जा रही है की पटरी खाली कर दी जाए। फिलहाल अलावलपुर में ट्रेन को रोकने की तैयारी थी पर मिली जानकारी अनुसार ट्रेन को उच्ची बस्सी में बिजली की सप्लाई बंद कर रोक लिया गया है। जिससे बड़ा हादसे होने से टल गया है और रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
भूलत्थ कपूरथला से रिपोर्टर मनजीत सिंह चीमा