A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

फतेहपुर- नशे में था चालक, बरातियों से भरी बस पलटी, 11 घायल

बरात कानपुर देहात के रूरा से जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवां जा रही थी गंभीर घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया गया, बस में करीब 50 बराती सवार थेz

जहानाबाद (फतेहपुर)। चालक के नशे में होने से बरातियों से भरी शनिवार रात बस कलाना माेड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के पिता व चाचा समेत 11 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक इलाज के बाद सभी को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। बस में करीब 50 बराती थे। अन्य लोगों को मामूली चोट आई। उन्हें दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला।

कानपुर देहात रूरा थानांतर्गत कोडरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे की बरात जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवां गांव निवासी फूल सिंह के घर जा रही थी। जहानाबाद थाना क्षेत्र के कलाना मोड़ पर बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस के आगे और पीछे के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में दूल्हे के पिता सुरेंद्र यादव (60),चाचा उदयवीर (55) व ककवन थाने के रसूलाबाद के बांकेलाल (75), कोडरा के गोरेलाल (50), रमेश (50) निलेश अवस्थी (31), रूरा के सत्यप्रकाश (65), सिकहुला रसूलाबाद के मनोज (42), भवंरपुर के जय सिंह (42), कोडरा के रमेश (50), गहलो के रौनक (15) को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
दूल्हे के पिता व चाचा को छोड़कर बाकी घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया गया। घायल बरातियों ने बताया कि चालक नशे में था। उसे कई बार बस ठीक से चलाने के लिए टोका गया था। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि मामूली रूप से घायल बरातियों को दूसरी बस से भेजा गया है। बरातियों ने चालक के नशे में होने की बात बताई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल

जोनिहा। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा स्थित गेस्ट हाउस के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार अक्कू सिंह घायल हो गया। बाइक सवार बांदा जिला पैलानी थाना क्षेत्र के मरझा गांव निवासी है। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बोलेरो पकड़ी है।

Back to top button
error: Content is protected !!