A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी तरीके से जल निगम मे लगे पेड़ को कटवाकर बेचने का लगाया आरोप*

सोनभद्र विकास खण्ड करमा के अंतर्गत ग्राम सभा पगिया का है मामला जहा पे लोगो ने भारी संख्या मे प्रधान के ऊपर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पगिया मे जल निगम की पानी टंकी जो पूरे गांव को पानी पीने का एक मात्र स्रोत है जो पहले ग्राम प्रधान के निगरानी मे चल रहा था लेकिन सही तरिके से न चला पाने के कारण ग्राम प्रधान ने जल निगम पानी टंकी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने बिडिसी प्रतिनिधि सरताज अहमद को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार किया तब से अब तक पानी चलाने से लेकर मशीन आदि बनवाने का सारा काम सरताज अहमद और गांव वालों के सहयोग से किया जा रहा है लेकिन दिनांक 27/2/2024 को प्रधान द्वारा बेगैर किसी को सूचित किए मनमानी तरिके से लाखों का पेड़ 20 हजार रुपए मे ठेकेदार सराफत अली जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले ठेकेदार को बेच कर कटाई करा दिया गया जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो सभी लोग विरोध पर उतर आए और कहा कि जब ग्राम प्रधान से कोई मतलब नही है तो फिर ग्राम प्रधान जल निगम का पेड़ औने पौने दाम में कैसे बेच सकते हैं ग्रामीणों ने इसका विरोध जताते हुए कर्मा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर करवाई करने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है की जो भी लकड़ी का पैसा मिले उसी पैसा से जल निगम मे लगे बोर की मरम्मत की जाये जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मा डा0 धर्मेन्द्र शर्मा, रविन्द्र बहादुर सिंह,भाजपा मण्डल महामंत्री,श्याम सुंदर सिंह अनिल सिंह,मुन्ना जायसवाल,सरताज अहमद, पतंगी गुप्ता पूर्व बिडिसी सरताज अहमद बिडिसी प्रतिनिधि व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!