भागलपुर जिले के मिल्कीगांव स्थित मांगन साह के मजार पर चादर चढ़ाने के लिए देश विदेशके जायरीन का आना जारी है । मजार पर पहले हिंदू का चादर चढने के बाद यह सिलसिला जारी हो जाताहै। यह हिंदू मुसलमान का एकता का प्रतीक भी माना जाता है। यहां जो भी पीर बाबा से सच्चे मन स दुआ मांगते हैं पीरबाबा उनका दुआ जरूर पूरा करते हैं। यहां जायरीन को दिक्कत ना हो उसके लिए प्रशासन के साथ-साथ मेला समिति के सदस्य डटे हुए हैं।
2,503 Less than a minute