बिहार के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रंगरा गांव में एक महिला के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। महिला दूध देने के लिए ब्राह्मण समाज में गई हुई थी जहां से वह लापता हो गई ।महिला की गायब होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दे दी गईथी।
प्रशासन के द्वारा खोजबीन जारी था लेकिन लाश दूसरे दिन छत बिछत स्थिति में गांव के ही ब्राह्मण के बाशा के बगल में मिला। लाश का पता चलते ही मृतक के परिजनों ग्रामीणों के द्वारा ब्राह्मण समाज में आगजनी तोड़फोड़ लूटपाट के साथ पुलिस गाड़ी को भी आज के हवाले कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर के विधायक नीरज कुमार गोपाल मंडल के इतने बोल बिगड़ गए कि उन्होंने एसपी पूरन झा को शराबी रंडी बाज और न जाने क्या-क्या संबोधन कर रहे हैं क्योंकि एसपी भी ब्राह्मण ही है। ब्राह्मण समाज सीबीआई की जांच की मांग कर रही है जो इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए। इस घटना के संदर्भ में कल विधानसभा में भी चर्चा हुई। इस घटना को अंजाम देने वाले में से क।रें ठाकुर के साथ-साथ उनके गुंडे को आरोपित किया गया है।
2,508 Less than a minute