बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के मरवा में अवस्थित बाबा वज्रेश्वर धाम में हर वर्ष की भांति इस साल में भोले बाबा के बारात का झांकी पूरेपंचायत में घुमाया जाएगा। जिसे लेकर मेला समिति , जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध ग्रामीणों के द्वारा जिला पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड पदाधिकारी को उनकी सूचना दे दी गई है । महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से लाखों में श्रद्धालु यहां आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो उनके लिए प्रशासन का सुरक्षा, शौचालय, जल ,विद्युत तथा स्वास्थ्य के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। मेला 8 मार्च से 11 मार्च तक रहेगी।
2,532 Less than a minute