
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के निर्धारित सूचकांकों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर दे विशेष ध्यान – डॉ पालीवाल
संवाददाता कोजराज परिहार/जैसलमेर
जैसलमेर, 4 मार्च 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना अंतर्गत जिले में कार्यरत समस्त डाटा एंट्री ऑपरेटरो को योजना के निर्धारित सूचकांकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
दिए, स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की समीक्षा बैठक में डॉ पालीवाल ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को निशुल्क दवा पर्चियां को निर्धारित पोर्टल पर प्रतिदिन समय पर आवश्यक रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए , उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा जिले की रैंकिंग में सुधार हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटरो को निर्धारित सभी सूचकांकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर चिकित्सा संस्थान में समय पर उपस्थित होकर समस्त रिपोर्टिंग कार्य पूर्ण करें , चिकित्सा संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को निशुल्क दवा योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाना आवश्यक है, आयोजित बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एम डी सोनी, डीएनओ पवन शर्मा , परम सुख सैनी भी उपस्थित थे