A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय,शतरंज में सवितेस और रूपाली ने मारी बाजी

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में द्वितीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से किया गया। महोत्सव को लेकर छात्र और छात्राएं उत्साहित थे। उन्होंने खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पहले दिन तीन खेलों का आयोजन हुआ। शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में वाणिज्य संकाय के सवितेस पाठक विजेता रहे। जबकि महिला वर्ग में कला संकाय की रूपाली विजेता रही।वाॅलीबाल पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में मैनेजमेंट विजेता तथा वाणिज्य विभाग उपविजेता रही। जबकि महिला वालीबाल में वाणिज्य संकाय विजेता तथा कला संकाय उपविजेता रही।

शतरंज के पुरुष वर्ग में वाणिज्य संकाय के सवितेस पाठक विजेता तथा विज्ञान संकाय के नीरज कुमार उपविजेता रहे। जबकि महिला वर्ग में कला संकाय की रूपाली कुमारी विजेता तथा वाणिज्य संकाय की उमा जायसवाल उपविजेता रही।
कर्मचारी एवं छात्र क्रिकेट मैच में छात्र इलेवन विजेता तथा कर्मचारी इलेवन उपविजेता रही। द्वितीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के उद्घाटन कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया। कहा की जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। आज जिस तरह से विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम प्रतियोगिता इत्यादि को लेकर तनाव बढ़ रहा है। उसके समाधान में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खेल का है। खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में सामूहिकता की भावना अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है। विश्वविद्यालय का प्रयास है की खेल का वातावरण बेहतर ढंग से सृजित हो। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगामी 14 मार्च तक होने वाले प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामना दी। यह प्रतियोगिता 14 मार्च तक चलेगी जिसमें 37 अलग-अलग प्रकार के प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।

इस दौरान प्रो. दीपक बाबू मिश्र, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, प्रो. प्रकृति राय, दीनानाथ, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. नीता यादव, डॉ. सुनीता त्रिपाठी, डॉ. जयसिंह यादव, डॉ. मनीषा बाजपेई, प्रो. सुनील श्रीवास्तव ,डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ विनीता रावत आदि उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!