A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

उत्तराखंड व चंडीगढ़ के बीच खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच

सिद्धार्थनगर. गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 में आज का मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन आफ चंपावत उत्तराखंड व चंडीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर उत्तराखंड के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में पाँच विकेट पर 219 रन बनाए। उत्तराखंड की तरफ से सोनू ने 64, हर्ष राणा ने 54 व सिद्धार्थ ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। वही चंडीगढ़ की तरफ से आदित्य मानिक व रितेश ने एक-एक विकेट लिया। चंडीगढ़ की तरफ से निर्धारित 15 ओवर में 11 में ओवर में पूरी टीम 72 बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें अमन ने 28 व सलमान ने 16 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड की तरफ से हर्ष राणा ने 05, मोहित एवं हर्षित ने दो-दो विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड के हर्ष राणा को दिया गया। मुख्य अतिथि के रुप में शोहरतगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अंसारी रहे। दूसरा मुक़ाबला सिद्धार्थनगर व बस्ती के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बस्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 08 विकेट पर 137 बनाये। बस्ती की तरफ से दिव्यांश सिंह ने 21 सत्यानंद व आकाश ने 18-18 रन बनाये तो अंश पटेल व संदीप ने 14- 14 रनों का की पारी खेली। सिद्धार्थनगर की तरफ से वत्सल ने तीन व मानस सिंह ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने होती सिद्धार्थनगर की टीम निर्धारित 15 ओवर में 05 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी जिसमें धनंजय यादव ने 47, अमन अली ने 29 एवं बशीर अहमद ने 29 रनों का योगदान दिये। बस्ती की तरफ से जितेंद्र, सौरभ, आकाश ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच बस्ती के सौरभ साहनी को दिया गया। इस प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ के प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, विवेक मणी त्रिपाठी, राजेश उपाध्याय, अमरदीप चौधरी, अंपायर की भूमिका में विवेकानंद, मलिक, आशीष चौधरी रहे। स्कोरिंग गंगेश्वर कुशवाहा व कमेंटेटर के रूप में धर्मेंद्र सिंह रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!