A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

कार बाइक की भिड़ंत में दो घायल दुर्घटना के बाद कार सहित चालक हुआ फरार

अयोध्या
तारुन थाना क्षेत्र केपिपरी चनहा मार्ग कपर मीतनपुर पुष्पा देवी इंटर कालेज के पास बुधवार की प्रातः बाइक कार भिड़ंत में सोहावल के जलालाबाद निवासी मोहर्रम अली पुत्र मेराज अली 30 बर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि चोटिल के साथ रहा दूसरे व्यकित को मामूली चोटें आई हैं।जिन्हें जिला अस्पताल रिफर कर इलाज को भेजा गया है।घायल हुये दोनों लोग तंदूर बनाने वाले बवर्ची बताये जा रहे है। मौके पर एंबुलेंस के न पहुँचने पर स्थानीय लोगो की सूचना पर पीआरवी 935 के कमांडर अनिल कुमार यादव,सब कमांडर का0 संजीव कुमार,चालक अजीत तिवारी मौके पर पहुँच घायलों को तारुन सीएचसी इलाज को ले जाकर पहुँचाया।
पीआरबी कमांडर के अनुसार उन्हें 8 बजकर 7 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी।टक्कर मारने वाला कार चालक वाहन वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!