
अयोध्या
तारुन थाना क्षेत्र केपिपरी चनहा मार्ग कपर मीतनपुर पुष्पा देवी इंटर कालेज के पास बुधवार की प्रातः बाइक कार भिड़ंत में सोहावल के जलालाबाद निवासी मोहर्रम अली पुत्र मेराज अली 30 बर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि चोटिल के साथ रहा दूसरे व्यकित को मामूली चोटें आई हैं।जिन्हें जिला अस्पताल रिफर कर इलाज को भेजा गया है।घायल हुये दोनों लोग तंदूर बनाने वाले बवर्ची बताये जा रहे है। मौके पर एंबुलेंस के न पहुँचने पर स्थानीय लोगो की सूचना पर पीआरवी 935 के कमांडर अनिल कुमार यादव,सब कमांडर का0 संजीव कुमार,चालक अजीत तिवारी मौके पर पहुँच घायलों को तारुन सीएचसी इलाज को ले जाकर पहुँचाया।
पीआरबी कमांडर के अनुसार उन्हें 8 बजकर 7 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी।टक्कर मारने वाला कार चालक वाहन वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा।