रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। अस्पताल भवन निर्माण के साथ-साथ ओपीडी तथा चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिए धन की कोई कमी नहीं है। चिकित्सकों के लिए सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक आवासीय परिसर का निर्माण कराया जा रहा है ताकि अच्छे वातावरण में रहने से उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़े। चिकित्सकों को सुविधा देने में भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। श्री शुक्ल ने शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आठ मंजिल में बनाए जाने वाले 32 डी टाईप व 32 ई टाईप आवासीय भवनों का भूमिपूजन किया।
प्रदेश भर में रीवा सुपर स्पेशलिटी की चर्चा
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज पूरे मनोयोग से किया जा रहा है जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जटिल हृदय रोग चिकित्सा के लिए पुणे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कुशल हजेला की सेवाएं सप्ताह में दो दिन मिलेंगी जो गंभीर हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित होंगी। रीवा को मेडिकल हब बनाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में सभी सुविधाओं की पूर्ति कराई जा रही है।