जयपुर ग्रामीण
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर के पुलिस थाने में महिलाओं को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा और अंजना शर्मा के सानिध्य में शुक्रवार को क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि हर क्षेत्र में नारी शक्ति ने देश की सुरक्षा ,कॉरपोरेट , मेडिकल साइंस ,राजनीति और खेल में अपनी काबिलियत साबित की है।
कार्यक्रम में कांस्टेबल सावित्री कुमारी ,सावित्री, सुमन, अनीता, हंसा ने क्रिकेटर अंजलि गौरा, पहलवान एवं जिम ट्रेनर धर्मा नागा, क्रिकेटर अर्चना सैनी , खिलाड़ी कृष्णा चौधरी, पूजा चौधरी ,सीमा श्योराण, खुशबू गुर्जर, कविता चौधरी, मनीषा व पूजा सहित 14 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह, रोहितास , पार्षद अनिता कुमावत, रजनी शर्मा आदि मौजूद रही।