A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा

रीवा से बङी खबर – एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रीवा में बनाया गया विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा 12 मार्च को 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रीवा से भेजा जाएगा अयोध्या !

रीवा में विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनाया गया है। जिसका प्रदर्शन आज शिवरात्रि के मौके पर किया गया। शहर में निकाली गई शिव बारात की शोभा यात्रा में शामिल किया गया था। खास बात यह है कि आज ही नगाड़े का नाम आज एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से जज की भूमिका में एके जैन ने नगाड़े रीवा पहुंचे थे। नगाड़े का बारीकी से परीक्षण करने बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड की मुहर लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को रीवा से अयोध्या भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस विशेष नगाड़े का वजन 1100 किलो है। तथा इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 12 बाय 12 बाय 8 का है। इस कार्यक्रम के आयोजक मनीष गुप्ता ने बताया कि इस विशाल नगाड़े को आगामी 12 मार्च को रीवा से 100 गाड़ियों के एक विशाल रैली के माध्यम से अयोध्या ले जाया जाएगा। जहां इसे श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगाड़े का निर्माण कार्य शहर के बैजू धर्मशाला में किया गया है। जिसे दिल्ली, अलीगढ़, रीवा और प्रयागराज के कारीगरों ने मिलकर बनाया है। अता दें कि शिव बारात आयोजन समिति ने पिछली बार आयोजन समिति ने विश्व की सबसे बड़ी कढ़ाई बनाई थी। जिसमें 5100 किलो की खिचड़ी प्रसादी बनाई गई थी। जिसे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।

 

 

 

 

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!