A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

डमरूघाटी पर में चढ़ने वाले हरित सामग्री से फिर बनेगी जैविक खाद।

श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय पहल।

डमरूघाटी पर में चढ़ने वाले हरित सामग्री से फिर बनेगी जैविक खाद।

श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय पहल।O

इस वर्ष भी करीब तीन सौ किलो इक्कठा कि हरित सामग्री।

गाडरवारा। शिवधाम डमरूघाटी में महाशिवरात्रि पर लाखों लोगों ने महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डमरूघाटी में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन चालू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व में ऐतिहासिक पहल समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति द्वारा देखने को मिली। जहां भगवान शंकर पर श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूवा इत्यादि सामग्री चढ़ाई जाती थी जिसे विसर्जित किया जाता था लेकिन इस वर्ष भी श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की पहल पर इस हरित सामग्री से जैविक खाद बनाई जाएगी। समिति के समिति के संस्थापक आशीष राय के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा सात घंटे की सफाई व्यवस्था में करीब इस वर्ष तीन सौ किलो से अधिक हरित्र सामग्री एकत्रित की गई। जिसे जैविक खाद हेतु नगर पालिका प्रशासन को सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ वर्ष 2022 में किया गया था। जिसमे करीब दो सौ किलो से अधिक की हरित सामग्री एकत्रित की थी। वर्ष 2023 में करीब ढाई सौ किलो से अधिक हरित सामग्री इक्कठा की थी जिससे बनने वाली जैविक खाद शहर के धार्मिक स्थलों पर लगे पेड़ पोधो में डाली जाती आ रही है।

जबलपुर संभाग का पहला मंदिर जिसकी हरित सामग्री से बनाई जाती है जैविक खाद=शिवधाम डमरू घाटी मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में तो अपनी पहचान बना चुका है। यहां साल भर श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है। महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है जिसके लिए प्रशासन को नेशनल हाईवे का भी रूट बदलना पड़ता है। साथ ही यह मंदिर संभाग का पहला मंदिर जिसमे महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा ध्यान रखते हुए उनके द्वारा चढ़ाई जाने वाली हरित सामग्री से जैविक खाद बनाने की अनुकरणीय कार्य किया जाता है।जिसे पुनः धार्मिक स्थल पर लगे पेड़ पौधे में डाला जाता है।

केबिनेटमंत्री और कलेक्टर ने समिति की पहल को सराहा =
विगत दिवस मेले के उद्घाटन के समय पूर्व में हरित सामग्री से बनाई गई जैविक खाद का पैकेट समिति संस्थापक आशीष राय ने कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और कलेक्टर शीतला पटले को भेंट किया गया। जिसपर अतिथियों ने समिति की पहल को दिल से सराहा। साथ ही अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे और नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने समिति की अभिनव पहल का अभिनंदन करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की।

मंदिर की स्वच्छता पर 2012 से समिति दे रही है सेवा=
महाशिवरात्रि पर आयोजित शिवधाम डमरूघाटी मेले में नंदी प्रांगण में करीब 12 वर्षों से श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी को बखुबी निभाते हुये स्वच्छता अभियान चलाती आ रही है। इस वर्ष भी समिति ने हरित सामग्री पृथीकारण के साथ साथ अगरबत्ती,पैकिट,नारियल बूछो इत्यादि कचड़े को साफ किया। एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरण भी किया गया। इस अवसर पर समिति संस्थापक आशीष राय,बबलू कहार,देवेन्द्र कुर्मी,नितेश कुर्मी,अमित कोरी,कोमल वर्मा,आर्यन राय,राहुल रजक,आरू कहार,अमन नौरिया,राज कहार,सौरभ पटेल,राज अहिरवार,यश कुर्मी इत्यादी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!