बेतिया:- बिहार:- से अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
09/03/2024
नवगछिया पुलिस एंव NCB कि संयुक्त कार्यवाही मे जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से 2.43 qnt गांजा के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया गया और गिरिफ्तार अपराधियों के पास से 2 वाहन जब्त।
कैमुर जिला के सोनहान थाना अंतर्गत मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे मे 5 अपराधियों को 1 देसी पिस्टल 27 खोखा 3 मोबाइल एवं अन्य अवैध हथियार बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
बिहार पुलिस के ऑपरेसन मुस्कान के तहत बगहा जिला के अंतर्गत 34 गुम मोबाइल को उनके वास्तवीक धारकों को उनके सुपुर्द किया गया।
अहमद राजा खान