सिद्धार्थनगर. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में उ0नि0 राणा प्रताप सिंह मय टीम द्वारा न्यायालय द्वारा जारी एन बी डब्लू वाद संख्या 1641/2020 सरकार बनाम मुश्ताक अहमद आदि से सम्बन्धित अभियुक्त को काजी बगुलहवा से गिरफ्तार जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुश्ताक अहमद पुत्र मुख्तार निवासी काजी बगुलहवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर, नुरुल हुदा पुत्र मुख्तार निवासी काजी बगुलहवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर एवं मुख्तार पुत्र नामदार निवासी काजी बगुलहवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राज कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राणा प्रताप सिंह एवं का0 दीपक गौड़ रहे।
2,504 Less than a minute