वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
*निशुल्क! निशुल्क! निशुल्क!*
*डिजिटल लाइब्रेरी*
*सुविधाएं:*
– *100 mbps फ्री वाई फाई 🛜 सुविधा*
– *नवीनतम टेक्नोलॉजी कंप्यूटर 🖥️ सिस्टम्स व हेडफोन 🎧*
– *पढाई करने के अनुकूल शांत वातावरण📚*
– *न्यूज पेपर्स 🗞️📰*
– *बैठने की उचित एवम आरामदायक व्यवस्था*
– *लाइट और पंखे की व्यवस्था*
– *पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध है🚰*
– *फोन या लैपटॉप चार्जिंग के लिए सॉकेट*
– *सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुरक्षित माहौल🎦*
– *समय सुबह 6:00 से शाम 8:00 बजे तक सप्ताह के सातों दिन*
– *संडे और सार्वजनिक अवकाश पर भी लाइब्रेरी अपने तय समय अनुसार खुलती है*
जो भी विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है अथवा अपनी एकेडमिक कक्षा की पढ़ाई जैसे मैथ्स, साइंस, इंग्लिश की ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है तो वो हमारी डिजिटल लैब पर आ सकता है जहां ये सारी सुविधाएं बिलकुल *निशुल्क* उपलब्ध हैं।
क्लास 6 से 10 तक मैथ्स साइंस इंग्लिश के ऑफलाइन बैच भी लगाए जाते हैं यदि कोई स्टूडेंट्स इच्छुक हो तो संपर्क करें।
*पता*- गुरुनानक इंटर कालेज, लखीमपुर खीरी
कॉलेज के अंदर डिजिटल बूस्टर लैब में सम्पर्क करें
*सम्पर्क:*