A2Z सभी खबर सभी जिले की

वन्दे भारत न्यूज़ चैनल ख़बर सतना जिले से जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड गठित

जिला स्तरीय मेडीकल बोर्ड गठित

सतना 19 मार्च 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा चुनाव कार्य में आवश्यक सहयोग के लिये सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले में संचालित शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से मुक्त रहने के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा रहे हैं। जिसके निराकरण के लिये कलेक्टर श्री वर्मा ने 5 सदस्यीय मेडीकल बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड में सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, डॉ मनोज शुक्ला, डॉ ज्ञानेश मिश्रा, डॉ अतीक खान एवं डॉ नीलम पटेल को शामिल किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा के आदेशानुसार मेडीकल बोर्ड सोमवार से शनिवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत के छोटे मीटिंग हॉल में कार्यरत रहेगा। गठित बोर्ड चुनाव ड्यूटी से मुक्त रहने के आवेदनों को प्राप्त करेगा। आवेदन पत्र के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण कर बोर्ड अपना अभिमत जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेगा। इसके उपरांत स्वास्थ्य संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

संवाददाता नेन्द्रमणि मिश्र

वन्दे भारत न्यूज़ चैनल

  1. चित्रकूट/सतना/ मैहर

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!